Adhik Maas 2020: अधिकमास महीने में क्या कार्य करें और क्या नहीं | Boldsky

2020-09-25 30

Navratri was launched every year after the end of Pitrupaksha. But in the year 2020, due to the excessive month of Ashwin month, there has been a difference of one month. The month has started more than 18 September and will be till 16 October. The overdose has a great importance in Hinduism. Adhikamas are also called Malamas and Purushottam Maas. Know which activities are good to do in the month of March and which activities are forbidden to do.

हर साल पितृपक्ष के समाप्त होने के बाद नवरात्रि का शुभारंभ हो जाता था। मगर साल 2020 में अश्विन महीने में अधिकमास लगने की वजह से इसमें एक महीने का अंतर आ गया है। इस साल 18 सितंबर से अधिकमास शुरू हो चुका है और यह 16 अक्टूबर तक रहेगा। हिंदू धर्म में अधिकमास काफी महत्व रखता है। अधिकमास को मलमास और पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है। जानते हैं अधिकमास में किन कामों को करना शुभ होता है और किन कामों को करने की मनाही होती है।

#Adhikmaas2020 #worknottodo

Free Traffic Exchange

Videos similaires